views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को भदेसर पंचायत समिति के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सुखवाडा में फटकार लगाते हुए साफ़ सफाई पर नाराजगी जाहिर की। पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को अचानक सुबह 9 बजे सुखवाडा गांव में पहुंचे। गांव के बाहर ही अपनी कार से नीचे उतर गए। साथ ही पैदल ही गांव में पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान गांव में पंचायत राज विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। मार्ग में मिले बड़े-बुजुर्गों से बात की। निरीक्षण के दौरान गांव ने सड़कों पर नालियों का पानी और गंदगी देख दिलावर ने खासी नाराजगी जताई। ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव आदि से बात कर फटकार लगाई। बातचीत में मंत्री दिलावर ने कहा कि हमारी सरकार सालाना हर पंचायत को साफ सफाई के लिए 20 लाख रुपए देती है। यह पैसा आखिर जाता कहां है। इसकी एक टीम गठित कर के जांच करवाई जाएगी। इस दौरान सरपंच से गांव में साफ सफाई के नाम पर नाराजगी जाहिर की। मंत्री ने निर्देश भी दिए कि गांव में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोटूलाल सुथार, पूर्व सरपंच मोहनलाल धाकड़, विमल धाकड़, देवीलाल धाकड़, बाबरचंद धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। इसके बाद मंत्री ने जेतपुरा, आक्या, नरबदिया, मंडफिया सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचे एवं साफ-सफाई सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली।