views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ तरुण कुमार प्रमाणिक ने शनिवार को आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक पद पर कार्य भार ग्रहण किया। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सकों के अलावा नर्सिंग स्टाफ ने भी प्रामाणिक का स्वागत करते हुवे शुभकामनाएं दी। इस दौरान आयुर्वेद विभाग से सेवानिवृत चिकित्सक व कार्मिक भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग चित्तौड़गढ़ में पूर्व उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार सोहाया के बारां जिले में स्थानांतरण हो गया था। सरकार ने हाल ही में आदेश जारी कर चित्तौड़गढ़ के आयुर्वेद विभाग में उप निदेशक के पद पर डॉ तरुण कुमार प्रमाणिक को लगाया गया। ऐसे में शनिवार को डॉ प्रमाणिक ने उपनिदेशक का, डॉ लवकुश पाराशर ने सहायक निदेशक एवं पीयूष सिंह राव ने सहायक लेखाकार का पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व उपनिदेशक डॉ योगेशचंद्र व्यास, डॉ भंवरलाल शर्मा, डॉ ओमप्रकाश उपाध्याय, डॉ मुरली मनोहर शर्मा, डॉ प्रेम कुमार शर्मा, डॉ ललित कुमार शर्मा एवं आयुर्वेद विभाग चित्तौड़गढ़ के समस्त चिकित्सक, नर्स कंपाउंडर व परिचारक उपस्थित थे। सभी ने डॉ प्रामाणिक व पाराशर को शुभकामनाएं दी।