1197
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने स्वामित्व कार्ड वितरण जिला स्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्जलवन कर विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने स्वामित्व कार्ड प्राप्त करने वाले ग्रामीण जनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व कार्ड का सदुपयोग करें दुरूपयोग नहीं करें उन्होंने कहा कि पट्टे पर जो लोन ले उससे कोई व्यापार या पशुधन खरीद कर रोजगार शुरू करें जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके।
उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है, जिस परिवार में शिक्षा नहीं होती है उसे परिवार के लोगों को पशु की तरह काम में लिया जाता है। इसलिए अपने परिवार के बच्चों को शिक्षित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को लाभान्वित कर रही है।
स्वामित्व कार्ड वितरण जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण जनों को स्वामित्व कार्ड मिल रहा है उन सभी को सांसद सीपी जोशी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया है जिससे प्रत्येक आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत गांव में रहने वालों की भूमि का ड्रोन के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया गया। सर्वेक्षण के बाद डेढ़ करोड़ से ज्यादा पट्टो का पूरे देश में वितरण किया जा रहा है। राजस्थान के सभी जिलों में भी स्वामित्व योजना के तहत कार्ड वितरण किया जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के पास संपत्ति होती है लेकिन आज वित्तीय संपत्ति में परिवर्तन करने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
देश के विभिन्न क्षेत्रों के लाभार्थियों से वार्ता की एवं स्वामित्व कार्ड के उपयोग के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपनी जमीन का पट्टा मिलने से किसी प्रकार का विवाद नहीं होगा स्वामित्व कार्ड से वे लोन लेकर अपने परिवार का गुजारा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने आज गरीब व्यक्ति पक्का मकान बनाने, बैंक में खाता खुलवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, गांव में स्कूल बनाने, अस्पताल बनाने, सड़क बनाने, फसल बीमा योजना का पैसा खाते में डालने सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण जनों को लाभान्वित किया जा रहा है
स्वामित्व कार्ड वितरण
कार्यक्रम में निंबाहेड़ा एवं कपासन पंचायत समिति से आये ग्रामीण जनों को सांसद सीपी जोशी, सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने स्वामित्व कार्ड वितरण किया।
स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को सांसद सीपी जोशी ने नशा मुक्ति एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने स्वामित्व कार्ड वितरण जिला स्तरीय कार्यक्रम के बारे में उपस्थित ग्रामीणजनों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों से आए महिला एवं पुरुष मौजूद थे।