1806
views
views

सीधा सवाल। कपासन। प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर अठारह में मेवाड़ महामण्डलेश्वर श्री चेतन दासजी महाराज के सानिध्य में श्री मीरा मेवाड़ खालसा का आयोजन बारह जनवरी से तीन फरवरी तक किया जा रहा है। खालसे में आज रविवार से रामस्नेही संत श्री दिग्विजय रामजी महाराज रामद्वारा चित्तौड़गढ़ के श्रीमुख से नानी बाई के मायरे की कथा का शुभारंभ किया गया।खालसे में अखंड रामचरित मानस पाठ और हरि नाम संकीर्तन का आयोजन चल रहा है। हजारों संतों और श्रद्धालुओं के लिए अन्नक्षेत्र की व्यवस्था की गई हैं। साथ ही ठहरने की समुचित व्यवस्था का प्रबंध किया गया है।कार्यक्रम में संत श्री रमता रामजी महाराज का आशीर्वाद श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।आरती के उपरांत मुंगाना धाम के उत्तराधिकारी संत श्री अनुज दासजी महाराज ने सभी भक्तों के नामों का जयकारा लगवाया। आश्रम के पंडित कमलेश खंडेलवाल के अनुसार आगामी कार्यक्रमों में ईक्कीस जनवरी को रामानंद जयंती का आयोजन होगा। पच्चीस और छबीस जनवरी को कथावाचक पंडित जगदीश वैष्णव भक्तमाल कथा का वाचन करेंगे। इसके बाद सत्ताईस जनवरी से दो फरवरी तक संत श्री अनुज दास जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। कथा का समय प्रतिदिन सुबह नौ से ग्यारह बजे तथा शाम सात से नौ बजे निर्धारित किया गया है।उल्लेखनीय है कि मीरा मेवाड़ खालसे में विदेशी श्रद्धालु भी आरती,कथा और भजन संध्या में सम्मिलित हो रहे हैं।जो इस आयोजन की विशेष पहचान बन गई है।