4830
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण द्वारा ग्राम सभा आयोजित हुई। ब्लाक अनुसंधान अधिकारी दुर्गा कुमारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम छः महीने में चलाए गए मनरेगा सहित अन्य रोजगार कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें कुल आठ रोजगार कार्यों में एक पीडब्ल्यूडी कार्य सम्मिलित हैं, बीआरपी दुर्गा कुमारी द्वारा सभी कार्यों का मौके पर भौतिक सत्यापन किया गया तथा दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। इन सभी रोजगार कार्यों के अवलोकन में सामाजिक अंकेक्षण दल उपस्थित रहे।स्थानीय पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नरेगा कर्मियों सहित मेट को अधिकारो-कर्तव्यो से अवगत कराया गया तथा सभी योजनाओं कार्यों की समीक्षा की गई।इस दौरान सरपंच रामचंद्र मालवीय, अतिरिक्त विकास अधिकारी सत्यनारायण धाकड,पदेन सचिव नरेश शेखावत , हितेश उपाध्याय, तथा सामाजिक अंकेक्षण दल की वीआरपी चंदा कच्छावा ,हेमलता कंवर, भारती एवं जमना भील सहित अनेक नागरिक गण उपस्थित रहे।