views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सोमवार को सदर थाना पुलिस की और से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई। रेलवे स्टेशन के दोनों द्वार के अलावा निंबाहेड़ा मार्ग से अतिक्रमण हटाए गए। साथ ही चालान बनाने की कार्यवाही भी की गई। पुलिस की इस कार्यवाही से स्टेशन के दोनों रास्ते चौड़े दिखाई दिए। वहीं स्टेशन के द्वार पर खड़ी एक क्रेन को भी जप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार शहर में रेलवे स्टेशन के आस पास काफी अतिक्रमण हो गया था। फुटपाथ पर काफी आगे तक ठेले लगे हुवे थे। ऐसे में सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप के नेतृत्व में टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां टीम ने रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया। रेलवे स्टेशन के दोनों ही प्रवेश द्वार और मीरा नगर पुलिस चौकी से निंबाहेड़ा रोड पर खड़े वाहनों को हटाया। पुलिस के निर्देश देने के बाद लोग खुद ही अपने अतिक्रमण हटाते नजर आए। यहां रेलवे स्टेशन के एक द्वार पर कुछ टैक्सी भी खड़ी थी, जिन्हें भी हटाया गया। साथ ही ठेला संचालकों को भी अपने अतिक्रमण खुद ही हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद स्टेशन क्षेत्र में हलचल दिखाई दी। स्टेशन के एक द्वार पर पुरानी कबाड़ हो चुकी क्रेन खड़ी थी। इसे भी अलग से क्रेन मंगवा कर थाने में रखवाया है। सदर सीआई निरंजन प्रताप ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्टेशन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। इससे कि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके।