3990
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के निकट एक निजी रिसोर्ट में रविवार को मेवाड़ सोलर एसोसिएशन चित्तौड़गढ़ का गठन कर चुनाव किया गया। संगठन के प्रवक्ता अभिषेक शर्मा ने बताया कि चुनाव में सर्वसम्मति से मनीष त्रिपाठी को अध्यक्ष पद निर्वाचित किया गया। उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। महामंत्री के पद पर सुमित सोनी की नियुक्ति की गई तथा उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार चंदेल कपासन को कार्यभार दिया गया। कोषाध्यक्ष का दायित्व अशोक प्रजापत सनराइज सोलर को दिया गया। संरक्षक के पद पर सीपी सुखवाल को मनोनीत किया गया। मनीष त्रिपाठी ने बताया कि सोलर से संबंधित कार्य करने वालों के हितों की रक्षा के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा। अनिल चंदेल ने बताया कि विद्युत विभाग एवं संगठन के बीच में तालमेल बेहतरीन बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। महामंत्री सुमित सोनी ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए जिले के प्रत्येक तहसील स्तर पर सोलर व्यापारियों को जोड़ा जाएगा। कोषाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बताया कि सोलर को गांव एवं ढाणी तक पहुंचाने का प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। प्रवक्ता अभिषेक ने शीघ्र एक प्रतिनिधि मंडल की बैठक अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग से रखने की मांग रखी है, जिससे सोलर में आ रही समस्याओं का निराकरण हो सके तथा कार्य में तेजी आ सके। निखिल शर्मा ने बताया कि राज सरकार को एक ज्ञापन भेज गुजरात मॉडल अपनाया जाएगा, जो कि भारत वर्ष में नंबर वन है इसके अंतर्गत मीटरिंग का समस्त कार्य विद्युत विभाग स्वयं देखता है तथा वहां विद्युत मीटर फ्री दिया जाता है जगदीश योगी द्वारा ने सुझाव दिया कि अभी भी नेट मीटरिंग में अत्यधिक समय लग रहा है इस हेतु भी जिलाधीश को अवगत करा कर इसको समयबद्ध किया जाए इसकी मांग रखी जाएगी संगठन के आशीष उपाध्याय ने बिजली की बचत के ऊपर महत्व डालते हुए बताया कि सोलर लगाने के उपरांत बिजली की बचत एवं पैनल की धुलाई अत्यंत आवश्यक है अंत में धन्यवाद प्रस्ताव अभिषेक शर्मा ने दिया।
