5292
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौैडगढ की विशेष टीम ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही करते हुए दो साल पुराने कोतवाली निंबाहेड़ा थाने द्वारा 10 क्विंटल अवैध डोडाचूरा जब्ती के मामले में फरार आरोपी इकबाल मोहम्मद को एमपी के मंदसौर जिले के दीपाखेड़ा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशानुसार नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड एवं मादक पदार्थाे के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित, एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार,एमओबी शाखा के हैडकानि राकेश ,कानि. देवेन्द्र, राकेश, विजय सिंह व विरेन्द्र द्वारा आसूचना संकलन की गई एवम् मौतबिरान से लगातार सम्पर्क जरिए मुखबिर एएसआई सुरज कुमार को सुचना मिली कि कोतवाली निंबाहेड़ा थाने के वर्ष 2023 के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ थाने के दीपाखेड़ा निवासी इकबाल मोहम्मद पिता गनी मोहम्मद अपने घर पर आया है। उक्त सुचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा आरोपी को डिटेन कर थाने पर लाये अभियूक्त से अनुसंधान जारी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी में मंदसौर जिले के वाई.डी. नगर थाने के एसआई कपिल सौराष्ट्र तथा हैडकानि नरेंद्र का योगदान रहा।