4032
views
views

सीधा सवाल। कपासन। मेवाड़ लोहार समाज कपासन के तत्वाधान में मौनी अमावस्या पर कुंभ स्नान हेतु समाज बंधुओ के एक दल ने सोमवार को महाकुंभ प्रयागराज हेतु प्रस्थान किया।मेवाड़ लोहार समाज के सदस्य सूरज लोहार ने बताया कि मौनी अमावस्या पर कुंभ स्नान हेतु क्षेत्र के समाज बंधुओ के एक दल ने स्लीपर बस के माध्यम से सोमवार को प्रस्थान किया।धार्मिक यात्रा करने के लिए जा सदस्यों को परिवारजनों एवं निकट सगे संबंधीयो ने मंगलमय यात्रा के साथ महाकुंभ स्नान की अग्रिम बधाई दी।मेवाड़ लोहार समाज कपासन के तत्वाधान में महाकुंभ स्नान के उपरांत यह दल चित्रकूट,अयोध्या नगरी, काशी विश्वनाथ,मथुरा नगरी, वृंदावन,मेहंदीपुर बालाजी,खाटू श्याम,मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम सांवरिया सेठ,मेवाड़ के प्रसिद्ध शनि धाम एवं शनि तीर्थ स्थल आली शनि महाराज दर्शन के साथ ही यात्रा संपूर्ण होगी।प्रभु श्री सांवलिया सेठ एवं लोहार समाज के जयकारों के साथ धार्मिक यात्रा का शुभारंभ किया गया।