1554
views
views
तुलसी अमृत निकेतन संस्थान कानोड़ ने जीते सर्वाधिक 40 मेडल

सीधा सवाल। कानोड़। 02 राज आर एण्ड वी रेजीमेंट एनसीसी नवानिया की ओर से आयोजित दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का शुभारंभ सोमवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कृषि भवन सभागार में मुख्य अतिथि बी. एल. गुर्जर, विशिष्ट अतिथि दलपत सुराणा,प्रो़. सरोज गर्ग कैम्प कमांडेंट कर्नल प्रकाश कुमार एन. ने माँ सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।एन.सी.सी अधिकारी देवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि कैम्प की गतिविधियों में तुलसी अमृत अकादमी स्कूल कानोड़ के कैडेट्स ने 30 मेडल जीते वही एन.सी.सी अधिकारी मदन लाल कुलमी ने बताया तुलसी अमृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोड़ ने 10 मैडल जीते सर्वाधिक मेडल संस्थान के नाम रहे।