views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम यतिंद्र पोरवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा मर्ज कर बंद किए गए विद्यालयों को पुनः बहाल करने की मांग की गई। संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री शांति लाल जणवा ने कहा कि विद्यालयों के मर्ज होने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इससे बच्चों और अभिभावकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि बंद विद्यालयों को पुनः शुरू किया जाए, जिससे छात्रों को उनकी शिक्षा सुगमता से प्राप्त हो सके। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री गजेंद्र शर्मा, जिला सभाध्यक्ष महेश शर्मा सुमन, उपाध्यक्ष शिव नारायण धोबी, शाखा संरक्षक दिलीप महात्मा, मंत्री विकास माली, कैलाश सांवरिया समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।