views

सीधा सवाल। मंडफिया। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध श्री कृष्ण धाम प्रभु श्री सांवरिया सेठ के दर्शन करने आए मुंबई निवासी सिद्धार्थ की माता जी का मोबाइल दर्शन के दौरान कहीं गिर गया। मोबाइल पर पैटर्न लॉक होने के कारण किसी से संपर्क करना संभव नहीं हो पाया।
उक्त मोबाइल पुलिस थाना सांवलियाजी के कांस्टेबल जयदीप शर्मा को रास्ते में पड़ा मिला। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मोबाइल मालिक का पता लगाने की कोशिश की। कुछ समय बाद, मोबाइल पर मालिक के किसी परिचित का फोन आया, जिससे मोबाइल मालिक की पहचान हुई। कांस्टेबल जयदीप शर्मा ने तुरंत फोन करके सूचित किया कि उनका मोबाइल सुरक्षित है और पुलिस थाना सांवलियाजी में रखा गया है। सूचना मिलने पर सिद्धार्थ आधे घंटे बाद पुलिस थाना पहुंचे और अपना मोबाइल प्राप्त किया। मुंबई निवासी सिद्धार्थ ने मोबाइल सुरक्षित लौटाने के लिए कांस्टेबल जयदीप शर्मा, पुलिस थाना सांवलियाजी और राजस्थान पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए ईमानदारी और तत्परता के लिए धन्यवाद दिया।