1512
views
views
5 फरवरी को जयपुर में किया जाएगा विशाल रैली और धरना प्रदर्शन

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। मंगलवार को अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों द्वारा पिछले 16 दिन से जारी संपूर्ण कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन के तहत पटवार संघ उपशाखा निंबाहेड़ा के अध्यक्ष बालचंद मीणा के नेतृत्व मे तहसीलदार निंबाहेड़ा को 5 फरवरी से जयपुर में महारैली व धरना प्रदर्शन हेतु ज्ञापन दिया। आपको बता दे पिछले 16 दिन से पटवारियों द्वारा संपूर्ण राजस्व कार्यों का बहिष्कार करते हुए उपखण्ड व जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ओर राजस्व कार्य बहिष्कार से किसानों के काम अटके पड़े हैं साथ ही जाति प्रमाण पत्र,खाद्य सुरक्षा व अन्य जरूरी आवश्यक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन में लिखा की सरकार द्वारा पटवारियों की वाजिब मांगों को नहीं माने जाने के कारण 5 फरवरी को संपूर्ण प्रदेश के पटवारीयों द्वारा जयपुर में विशाल रैली व अनवरत धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
धरने व ज्ञापन में संदीप सिंह राव, गिरधारी खटीक,भगवती रावत, उषा सामरिया, मुकेश बैरवा, चन्द्रपाल चौधरी, विजय सिंह मीणा, महेश राजपुरोहित, धर्मेंद्र जाट, संजय शर्मा, भंवर सिंह, दिव्या वर्मा, निरजपाल सिंह,भारती सुथार, मीरा जनवा, मनोज, राज अंकित सिंह आदि पटवारी उपस्थित थे।