2310
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के भाटखेड़ी ग्राम पंचायत में एक गहरे बिना मुंडेर के कुएं में सात फीट लंबा मगरमच्छ गिरने की घटना सामने आई। मगरमच्छ के कुएं में गिरने का पता तब चला जब ग्रामीणों ने उसकी आवाजें सुनी। स्थिति को भांपते हुए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेंजर प्रताप सिंह चुंडावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन करते हुए मगरमच्छ को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम में रेंजर प्रताप सिंह चुंडावत के साथ कृष्ण प्रताप सिंह, वनपाल सुरेश मीणा, सुरेश मेघवाल, कल्याण सिंह, अंगराज सिंह, और अजय जणवा शामिल थे। मगरमच्छ को सुरक्षित निकालने के बाद उसे काला पानी बांध में छोड़ा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
रेंजर प्रताप सिंह चुंडावत ने बताया कि यह घटना मगरमच्छ के अपने प्राकृतिक आवास से भटकने के कारण हुई। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस प्रकार की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें। वन विभाग की तत्परता और स्थानीय लोगों की सतर्कता से यह अभियान सफल रहा। रेस्क्यू के दौरान रेंजर प्रताप सिंह चुंडावत के नेतृत्व में कृष्ण प्रताप सिंह, वनपाल सुरेश मीणा ,सुरेश मेघवाल, कल्याण सिंह, अंगराज सिंह,अजय जणवा टीम में शामिल थे।