3822
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा की निवेदिता कॉलोनी में मंगलवार शाम को चोरों ने दो परिवारों के घरों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरी की वारदात उस समय हुई जब दोनों परिवार मोहल्ले में हो रहे एक शादी समारोह में गए हुए थे। जानकारी के अनुसार किरायेदार उदयलाल शर्मा और मकान मालिक वैद्यराज गोविंद सहाय शर्मा के घरों से चोर शाम 7 से 8 बजे के बीच करीब 20 तोला सोने के गहने और 1 लाख रुपए की नकदी ले गए। इतना ही नहीं, चोरों ने घर में रखे नए कपड़े और बादाम जैसी खाद्य सामग्री भी नहीं छोड़ी।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब पड़ोसी कैलाश चंद्र मूंदड़ा और एडवोकेट विजय काबरा ने पीड़ित परिवारों से घटनाक्रम की जानकारी लेकर पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।