1848
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कन्या महाविद्यालय में डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में आयुक्तालय के आदेशानुसार खेल एवं सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत आईक्यूएसी, सांस्कृतिक एवं खेल समिति के तत्वावधान में बास्केटबॉल मैच, शतरंज और एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. ज्योति कुमारी ने बताया कि एकल नृत्य में प्रथम स्थान भावना सरगरा ने देश रंगीला गीत पर, द्वितीय स्थान सुरभि कंवर चौहान ने पंजाबी नृत्य पर तथा तृतीय स्थान रीना कुमावत ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ अंजू चौहान, वंदना शर्मा व डॉ शेरबानु ने निभाई। खेल समिति प्रभारी रिंकी गुप्ता ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में ज्योति यादव विजेता रही। बास्केटबॉल मैच में पायल खंगारोत व टीम विजेता एवं रचना पूर्बीया व टीम उपविजेता रही। बास्केटबॉल मैच में समिति सदस्य डॉ. जसप्रीत कौर ने रेफरी व श्याम सुंदर पारीक ने कमेंटेटर की भूमिका निभायी। शंकर मीना ने आभार जताया। अवसर पर आईक्यूसी समन्वयक डॉ.सी एल महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, डॉ. प्रीतेश राणा, प्रभुलाल, आकाश जोशी, अमित,जगदीश, यशोदा, गोपाल आदि उपस्थित रहे।