9198
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। क्षेत्र के माल्या खेड़ी गांव निवासी कृषक की खेत में पिलाई के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के माल्या खेड़ी गांव निवासी भागीरथ पिता शंकर लाल अहीर उम्र 66 वर्ष सवेरे खेत पर पिलाई करने के लिए गए थे जहां करंट लगने से अचेत हो गए, जिन्हें परिजन निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।