views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। वार्ड नंबर 1 के निवासियों ने क्षेत्र की सड़क और नाली निर्माण की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। निवासियों ने बताया कि स्नेह नगर, ॐ विहार, दिवाकर नगर सहित होटल लैंडमार्क के पीछे 2023-24 में सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण ग्रेवल डालने के बाद काम रुक गया। डामरीकरण न होने के कारण आए दिन सड़क पर दोपहिया वाहन फिसलते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। निवासियों ने यह भी बताया कि वे इस समस्या को लेकर नगर पालिका, पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा, वार्ड में पेयजल आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं है, जिससे लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उपखंड अधिकारी ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू कराया जाएगा और अन्य समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर दीपेश कवीश्वर, उदयलाल बंजारा, प्रकाश शर्मा, राहुल माहेश्वरी, चंद्र भान सिंह, गिरीश चंद्र उपाध्याय, किशन लाल बंजारा, बंटी बंजारा, रमेश बंजारा, रज्जक, तुलसी लाल तेली, अनूप ओझा, चंद्रशेखर तेली, राम लाल तेली, सत्यनारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।