1344
views
views

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश कर देश के परिप्रेक्ष्य में आमूल चल परिवर्तन करते हुवे नई नई घोशनाए प्रस्तावित की हे जिससे देश में शिक्षा , कृषि,इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्रीज , पर्यटन, स्टार्टअप, मेक इन इंडिया आयकर पर अलग अलग घोषणा करते हुवे मेरा भारत सशक्त भारत को बड़ाने का प्रयास किया गया है।
इस बजट को चित्तौड़गढ़ केपरिप्रेक्ष्य में देख तो बजट की सीधी कोई घोषणा शहर के लिये दिखाई नहीं रही है। लेकिन 100 जिलो में को कृषि धन धान्य योजना 50 जिलो को पर्यटन की विशेष यूनिट के रूप में विकसित करना जिसका फायदा चित्तौड़गड़ का भी मिलने की संभावना है। एम एस एम ई की लिमिट 5 करोड़ से 10 करोड़ के किए जाने से चित्तौड़गढ़ को कृषि, उद्योग एवं पर्यटन में विशेष फायदा पहुच सकेगा।
आयकर अधिनियम का बिल नया लाया जा रहा है और अभी फिलहाल नई आयकर रिजीम में 12 लाख तक फ्री किया जाना काफ़ी समय से मध्यम वर्ग की माँग एवं भावना पर बजट खरा उतरा हे जिसका लाभ सबको मिलने बचत से शेयर मार्केट भी ऊपर जाने की संभावना है।
अर्जुन मूंदड़ा, सीए और अध्यक्ष
मेवाड़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज