1533
views
views

सीधा सवाल। बड़ीसादड़ी। श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बड़ी सादड़ी द्वारा प्रति रविवार को रामधुन के क्रम में 163 वी रामधुन बसंत पंचमी के पर्व पर लड्डा परिवार के द्वारा नवनिर्मित श्रीनाथ वाटिका पर पहुंचे। रामधुन का मनोज कुमार लड्डा सहित पूरे परिवार के द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। श्रीनाथ वाटिका में सभी भक्तों ने सामूहिक रूप से विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ के पश्चात लड्डा परिवार ने बालाजी महाराज की आरती की एवं सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया। लड्डा परिवार की ओर से नरेंद्र कुमार लड्डा ने रामधुन में पधारे सभी भक्तों का आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया। आज के विजेता बालकों को ललित आयरन स्टोर की और से पुरस्कार का वितरण किया गया। बालाजी स्थान की ओर से वस्त्र वितरण अभियान की जानकारी देते हुए बताया गया कि संस्थान के द्वारा निर्मित वस्त्र बैंक को समाज के भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है एवं इसके माध्यम से जरूरतमंद क्षेत्र में वस्त्र वितरण अभियान चलाया जा रहा है। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के अवसर पर भव्य शोभायात्रा एवं प्रसाद का कार्यक्रम किया जाएगा।