11550
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। बाड़मेर जिले के सेड़वा क्षेत्र में उपखंड अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ. रामस्वरूप रावत से अभद्र व्यवहार एवं उनके राजकीय कार्य में बाधा डालने के विरोध में शनिवार को निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने दो घंटे का पेन डाउन किया। चिकित्सकों ने बताया कि सेड़वा के उपखंड अधिकारी ने डॉ. रामस्वरूप रावत को ड्यूटी के दौरान धमकाया और उनके कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप करते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया। इस घटना से प्रदेशभर के चिकित्सकों में आक्रोश है और वे दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की कोर कमेटी के निर्णयानुसार शनिवार को पूरे राज्य के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे का पेन डाउन किया गया। हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाएं और आईपीडी सामान्य रूप से संचालित होती रहीं, जिससे मरीजों को असुविधा न हो। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी उपखंड अधिकारी के खिलाफ जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर के सेवारत चिकित्सक पूर्ण कार्य बहिष्कार जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।
?
?