views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के शिवाजी मार्ग स्थित हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 8 की छात्राओं ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत सोमवार को छोटीसादड़ी थाने का शैक्षणिक भ्रमण किया।एसपीसी प्रभारी विनोद खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं के दल को विद्यालय के प्राचार्य महेश पायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान थाना परिसर में छात्राओं को पुलिस व्यवस्था और कार्यप्रणाली की बारीकियों से अवगत कराया गया।
थाने में सिपाही हरिओम सिंह द्वारा साइबर क्राइम पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं को ऑनलाइन ठगी, डिजिटल सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। थाने की संरचना और कार्यप्रणाली की जानकारी
इसके बाद छात्राओं को थानाधिकारी कक्ष, मालखाना, रिकॉर्ड संधारण कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष और वायरलेस संचार प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने की महत्ता के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा, राजस्थान पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं प्रक्रिया के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया गया। थानाधिकारी ने छात्राओं को "आमजन में विश्वास अपराधियों में भय" के ध्येय वाक्य के महत्व को समझाया और बताया कि पुलिस कैसे समाज की सुरक्षा के लिए कार्य करती है। इस अवसर पर छात्रा प्रभारी के रूप में विद्यालय की अध्यापिकाएं मोनिका जैन, किरण रेगर मौजूद रहीं।
