views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने एकजुट होकर सूर्य नमस्कार किया, जिससे यह आयोजन विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार के साथ हुआ, जिसमें वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विनोद खटीक ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के उद्देश्य से किया गया है। प्राचार्य महेश पायक एवं व्याख्याता सरस्वती साहू ने सूर्य नमस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। इस दौरान व्याख्याता रतन शर्मा, प्रियंका देशमुख, हेमलता खंडेलवाल, संतोष सुथार, अजय अग्रवाल, दीपक शर्मा, राकेश प्रजापत, किरण रेगर, मोनिका जैन, डिंपल पारीक, रसना जाट, ज्योति गुप्ता, पुष्पा गमेती, ज्योति तिवाड़ी सहित अन्य शिक्षक एवं छात्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।