views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। ग्राम भल्लाकाखेड़ा और भेरवी के ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन की मांग को लेकर एसडीएम यतींद्र पोरवाल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में दोनों गांव ग्राम पंचायत बरखेड़ा के अंतर्गत आते हैं, लेकिन पंचायत मुख्यालय भल्लाकाखेड़ा से 7 किलोमीटर और भेरवी से 5 किलोमीटर दूर स्थित है। इससे ग्रामीणों को सरकारी कार्यों के लिए पंचायत कार्यालय जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इन दोनों गांवों की कुल जनसंख्या 450 थी, जिसमें 0 से 6 वर्ष तक की गणना शामिल नहीं है। इसमें भल्लाकाखेड़ा की जनसंख्या 350 और भेरवी की 100 थी। वर्तमान में इन गांवों की जनसंख्या बढ़कर 650 से अधिक हो चुकी है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि राजस्थान सरकार के नियमानुसार जनसंख्या के आधार पर नई ग्राम पंचायत का गठन किया जाए। ज्ञापन में बताया कि दोनों गांवों को मिलाकर ग्राम पंचायत स्वरूपगंज बनाई जाए, क्योंकि स्वरूपगंज भल्लाकाखेड़ा से मात्र 3 किलोमीटर और भेरवी से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इससे ग्रामीणों को पंचायत से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस दौरान रेखा, पार्वती, गीता, चादी, जमनालाल, बललू, श्यामलाल, नाथूलाल, मीणा और केसर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।