1911
views
views

सीधा सवाल। मंडफिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में विद्यालय परिवार एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्पार्पण,धूप,अगरबत्ती द्वारा किया गया।सूर्य नमस्कार के मंत्रों का सामूहिक उच्चारण नरेंद्र सिंह शक्तावत द्वारा करवाया गया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लाल मोहम्मद द्वारा सामूहिक रूप से सात बार सूर्य नमस्कार करवाए। विशिष्ट अतिथि सांवर कुमार ओझा ने सूर्य नमस्कार व योग के महत्व को बताया। विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच उमेश तिवारी ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास प्रतिदिन,निरंतर व नियमित रूप से करने के लिए कहा। प्रधानाचार्य दिनेश चंद बैरवा ने सूर्य सप्तमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। नरेंद्र सिंह शक्तावत ने संचालन करते हुए भगवान सूर्य के अवतरण की पौराणिक कथा बताई। प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपने विद्यालय में सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ साथी आशीष चंडालिया,कन्हैयालाल मेघवाल,हेमलता रेगर,धर्मेंद्र सामोता,नारायण लाल रेगर, मुकेश जाट,महिपाल सिंह राणावत,मीना जीनगर,शांति नेगी,उमा दाधीच,बाबूलाल मेघवाल,भेरूलाल लोहार,मांगू दास वैष्णव आदि मौजूद रहे।