views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय संस्थान में हर्षोल्लास के साथ बसंतोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रूपलाल सत्यनारायण चेचानी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ विभिन्न आयोजनों में सहभागिता की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनोरंजक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए रमेश लीला तोशनीवाल ने उन्हें पाठ्य सामग्री, ड्राइंग पुस्तिका, कलर बॉक्स एवं विद्यालय बैग वितरित किए। संस्थान के अध्यक्ष राम गोपाल ओझा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया और समाज के सभी लोगों से बच्चों के बीच आकर उनका हौसला बढ़ाने की अपील की।
इस अवसर पर मनिता तोषनीवाल, ऋतु सोडाणी, पीयूष चेचानी, वंदना सोनी, ललिता जाट, वैभव ओझा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ भोजन कर उत्सव का आनंद लिया और बसंतोत्सव को उल्लासपूर्वक मनाया।