views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ के सभागार में बुधवार को शहरी क्षेत्र के निजी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों के लिए अपार आईडी निर्माण से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शहर के लगभग 50 निजी विद्यालयों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने विद्यालय संचालकों को अपार आईडी निर्माण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आगामी एक सप्ताह में सभी निजी विद्यालयों को अपार आईडी निर्माण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यशाला के दौरान अपार आईडी निर्माण में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिससे विद्यालयों को किसी भी प्रकार की समस्या का शीघ्र समाधान मिल सके। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र कुमार शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी, कार्यक्रम अधिकारी (समग्र शिक्षा) लोकेश नारायण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने निजी विद्यालय संचालकों की समस्याओं को सुना व उनका समाधान प्रस्तुत किया।
कार्यशाला के माध्यम से निजी विद्यालयों को अपार आईडी निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का आह्वान किया।