views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के राजू खेड़ा स्थित श्री घाटी वाले बालाजी मंदिर में बीती रात चोरों ने चोरी करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। हालांकि, मंदिर परिसर में खड़ी पुजारी की बाइक चोर लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, दो बदमाश रात के समय मंदिर में घुसे और लगभग एक घंटे तक चोरी की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। जब मंदिर से कुछ भी चुराने में असफल रहे, तो उन्होंने बाहर खड़ी पुजारी की बाइक पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसमें चोर दानपात्र लेकर फरार हो गए थे। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।