1281
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 का आयोजन बुधवार को विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्था प्रधान दिनेश वैष्णव ने बताया कि परीक्षा में शिशु वर्ग से 2 छात्र व 3 छात्राएं तथा बाल वर्ग से 3 छात्र व 5 छात्राओं सहित कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह परीक्षा विद्या भारती जनजाति समिति, राजस्थान के सचिव नारायण लाल गमेती की देखरेख में सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान विद्यालय प्रशासन और प्रांतीय अधिकारियों ने सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की। प्रधानाचार्य वैष्णव ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की बौद्धिक एवं शैक्षिक क्षमताओं का मूल्यांकन करना है, जिससे योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा सके।