2352
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ में पहली बार शहर के विकास, आमजन व पर्यटन संबंधी समस्याओं, स्वच्छ-सुंदर-हरित शहर, प्लॉस्टिक से प्रदूषित नदियो-कुंड एवं गौ-नंदी सरंक्षण व सामाजिक सेवा के उद्देश्य से शहर के युवाओं द्वारा '' सामाजिक सेवा एवं विकास क्लब'' का गठन किया गया। क्लब के संस्थापक दीपक राज़ोरा 'चीनू' ने बताया कि चितौड़गढ़ के रुके विकास को गति देने, आमजन और पर्यटकों को होने वाली समस्याओं, स्वच्छ-सुंदर-हरित शहर, बढ़ते प्लॉस्टिक से प्रदूषित होते नदियो- कुंड का सरंक्षण एवं सिंगल यूज़ प्लॉस्टिक के खाने से गौ- नंदी को बीमारी से बचाव व उसके उपयोग को कम करने एवं अन्य सामाजिक कार्य हेतु क्लब का घठन किया गया है। क्लब के सदस्य केशव कालाणी , गोविंद ईनाणी , हरीश वेद एवं अन्य द्वारा पूर्व में चितौड़गढ़ के विकास और समस्याओं को लेकर कई कार्य किए गए जिसमे बदहाल सड़को के गड्ढे भर सरकार का ध्यान आकर्षित करना, आचार्य महाश्रमण सेतु पर डिवाइडर से पर्यटकों के साथ होती दुर्घटना हेतु जागरूक करना, दुर्घटनाओं की कमी हेतु शहर के ब्लैकस्पॉट ढूँढ अवगत कराना, गैंट्री बोर्डों पर अवेध पोस्टर लगने से पर्यटकों को आती समस्याओं, अवेध अतिक्रमण, गौशालाओ में बढ़ती अव्यवस्थाओं तथा बढ़ते प्लास्टिक से प्रदूषित होती नदी के बारे में प्रशासन को अवगत कराना एवं युवाओं की मतदान में भागीदारी हेतु जागरूकता व प्राकृतिक सौदर्य बढ़ाने एवं अन्य विषयों पर कई सामाजिक कार्य व धार्मिक कार्य किए गये है।क्लब के गोविंद इनाणी ने बताया कि वर्तमान में क्लब द्वारा गंभीरी नदी में प्रवाहित होते प्लॉस्टिक की रोकथाम एवं गौ- नंदी द्वारा सिंगल यूज़ प्लॉस्टिक को खाने से बचाव हेतु कार्य किया जा रहा है।क्लब द्वारा विभिन्न विषयों और अभियानों पर कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही केशव कालाणी एवं हरीश वेद ने शहर के युवाओं, महिलाओं और एवं लोगो को अपने अधिकारों के लिए आगे आने और सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर शहर के विकास और स्वच्छता कार्य हेतु सहयोग करने की अपील की है।