3024
views
views

सीधा सवाल। कपासन। शहर स्थित पीएम श्री राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन व रोजगार में आपसी समन्वय विकसित करने तथा कक्षा दस एवं बारह के बाद उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों को विद्यार्थियों तक पहुचाने के उद्देश्य से राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार कॅरियर मेले का आयोजन सोमवार को जन प्रतिनिधि, स्कूल विकास व प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य, प्रधानाचार्य सुमेर सिंह, इरफान अली व सम्पूर्ण स्टाफ, अभिभावक व विद्यार्थीयों की उपस्थिति में किया जाएगा।कैरियर गाइडेंस के राज्य संसाधन समूह के सदस्य व व्याख्याता अश्विनी कुमार व्यास के अनुसार केरियर मेले में जी 20 सम्मेलन में आकोला के छपाई कला का प्रतिनिधित्व करने वाले योगेश छिपा, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर तकनीशियन, टेलर, प्रजापत, ब्यूटीशियन, एयर होस्टेस, केक आर्टिस्ट, सी एन सी कार्य करने वाले कामगर अपनी स्टॉल लगाकर विद्यार्थियों को नए व्यवसाय के हेतु जानकारी प्रदान करेंगे। वहीं प्रशासनिक अधिकारी, सफल किसान, आकोला छपाई कला के कलाकार, उच्च शिक्षा में प्राध्यापक, बैंकिंग, सेना, चिकित्सा, कृषि, वकील, स्थानीय क्षेत्र के उद्यमी आदि वार्ताकार विद्यार्थियों को नए कैरियर चुनने हेतु प्रोत्साहित करेंगें।