4620
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय यात्रा पर सोमवार को हेलीकॉप्टर से प्रातः 11:05 बजे मातृकुंडिया हेलीपैड पहुंचेंगे। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके पश्चात मंदिर दर्शन कर प्रातः 11:30 बजे से श्री पशुपतिनाथ महादेव नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे मातृकुंडिया हेलीपैड से राणा प्रताप सागर डैम रावतभाटा पहुंचेंगे एवं डैम का अवलोकन करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इसके पश्चात सैंडल डैम का अवलोकन भी करेंगे इसके पश्चात मध्यान 2:00 बजे राणा प्रताप सागर डैम हेलीपैड से उदयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
मुख्यमंत्री की जिले की यात्रा को देखते हुए जिला कलक्टर ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी की है।