1722
views
views

सीधा सवाल। भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में हुआ एक विवाह अनोखी पहल की वजह से चर्चा में है। यहां रहने वाले नवीन जोशी की पुत्री दिव्या एवं स्वर्गीय नरेश व्यास के पुत्र अखिलेश के आशीर्वाद समारोह में यह अनूठी पहल हुई है। परंपरागत तरीकों के साथ वैदिक मंत्र के बीच विवाह के बाद नव विवाहित जोड़े ने ऐसे घुमंतू और वंचित परिवारों के बच्चे जो की मुख्य धारा से दूर है उनको सम्मान सहित भोजन कराया। इससे समाज में एक संदेश देने का प्रयास किया कि कोई पतित नहीं है, सभी समान है।आशीर्वाद समारोह में गो पूजन भी किया गया। विवाह में प्लास्टिक के डिस्पोजल की जगह इको फ्रेंडली पत्तल दोनों का उपयोग किया गया। आयोजन को लेकर कर्मेश व्यास एवं पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती भीलवाड़ा के मित्रों ने विद्या भारती की और से वनवासी क्षेत्रों में चलने वाली एकल विद्यालय योजना में 3.5 लाख रुपए की सहायता राशि शिक्षा के लिए भेंट की। यह राशि विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय सहसंगठन मंत्री गोविंद कुमार को सौंपी गई। गोविंद कुमार ने कहा के ऐसे विवाह समाज में सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने चाहिए। शुभ प्रसंगों पर सामाजिक सेवा कार्यों के लिए सहयोग की भावना सभी में पुष्ट होनी चाहिए।
