कानोड़ - कानोड़ को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक भीण्डर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
2940
views
views

सीधा सवाल। कानोड़। वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर कानोड़ में पंचायत समिति बनाने की मांग रखी।
भीण्डर ने पत्र में बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में तीन पंचायत समितियां हैं। इनमें कुराबड़ पंचायत समिति में 18, वल्लभनगर पंचायत समिति में 23 और भीण्डर पंचायत समिति में 29 पंचायतें हैं ।
वर्तमान में पंचायतों का पुनर्गठन चल रहा है जिसमें सामान्य क्षेत्र की पंचायतों की आबादी न्यूनतम 3000 एवं जनजाति क्षेत्र की 2000 की रखी गई है। अगर सरकारी स्तर पर सही प्रयास किया गया तो कम से कम पन्द्रह से बीस नई पंचायतें वल्लभनगर विधानसभा में बन सकती है। अगर ऐसा कर दिया गया तो एक और पंचायत समिति हमारी विधानसभा में खोली जा सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की भाजपा सरकार के समय तय हुआ था कि जहां तहसील होगी वहां उपखंड भी खुलेगा और पंचायत समिति भी बनाई जायेगी । ऐसे में मापदंड के अनुसार कानोड़ में तहसील बन चुकी है उपखंड व पंचायत समिति बनना शेष है। नई पंचायतें बनने से कानोड़ तहसील क्षेत्र में नई पंचायत समिति खोली जा सकती है जिससे तहसील के साथ-साथ पंचायत समिति का भी ग्रामवासियों को काफी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसलिए कानोड़ को नई पंचायत समिति बनाने हेतु पंचायतों का सही पुनर्गठन
करने का आदेश देंगे तो नर्ई पंचायतें और पंचायत समिति बन जायेगी।