1722
views
views

सीधा सवाल। कपासन। शहर स्थित पीएम श्री राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन व रोजगार में आपसी समन्वय विकसित करने तथा कक्षा 10 व 12 के बाद उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों को विद्यार्थियों तक पहुचाने के उद्देश्य से राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार यूसीईईओ स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन नगर पालिका अध्यक्षा मंजू देवी स्वर्णकार भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज सिरोया, सहकारी समिति के अध्यक्ष नंद किशोर टेलर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा, प्रधानाचार्य सुमेर सिंह, इरफान अली के आतिथ्य में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को अपनी रुचि के कैरियर में क्षमता के अनुरूप स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसले लेने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम संयोजक कैरियर गाइडेंस के राज्य संसाधन समूह के सदस्य अश्विनी कुमार व्यास के अनुसार मेले के प्रथम सत्र में नवीन व्यवसायों से जुड़ी प्रदर्शनियां लगाई गयीं जिसमें नीरव सी एन सी वर्क्स कपासन जी - 20 में प्रतिनिधित्व करने वाले योगेश छीपा द्वारा आकोला प्रिंटिंग कला, के के फोटो स्टूडियो, एंजल ब्यूटी पार्लर, जाजु केक एन बेक, आईटीआई कपासन के द्वारा प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन,आरएसी, कंप्यूटर एजुकेशन के विभिन्न ट्रेड्स, प्रवीण टांक द्वारा कंप्यूटर क्षेत्र में उच्च शिक्षा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा जारी कैरियर मार्गदर्शन हेतु 400 जॉब कार्ड की 8 प्रदर्शनियां लगाई गयीं।वहीं विद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा व्याख्याता सरला कानावत मार्गदर्शन में करियर डे पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के 10 पोस्टर का प्रस्तुतीकरण किया गया।मेले के द्वितीय सत्र में वार्ता आयोजित की जिसमें सफल किसान देवीलाल जाट ने उन्नत कृषि, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य प्रबन्धक राकेश कुमार नामा ने बैंकिंग व कृषि विज्ञान के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शारीरिक शिक्षक उज्ज्वल दाधीच ने खेल व पर्यावरण क्षेत्र, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सुधीर चौधरी ने अग्नि वीर योजना व सेना के क्षेत्र, सुरेश बाफना ने वकालात के क्षेत्र, डॉ॰ कृष्णकांत शर्मा डॉ. दीपक समदानी चिकित्सा के क्षेत्र सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य बजरंग लाल ने प्रशासनिक सेवाओं के क्षेत्र में आईटीआई कपासन के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर विद्यार्थियों से वार्ता कर मार्गदर्शन प्रदान किया।इस दौरान मुश्ताक अली, ज्योति तुलछिया, प्रकाश चंद्र नंदवाना, मोहित दाधीच,अंकित रोलानिया, अंजली वर्मा, भरत कुमार आर्य, नजीमा बानू, द्वारका प्रसाद समदानी, शंकर लाल पिलानिया, प्रमोद कुमार नंदवाना, मुकेश कुमार मेरोठा, संतोष कुमारी, प्रमोद कुमार बारेगामा, विमला देवी तथा पांच सो से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।मेले के तृतीय सत्र में विद्यार्थियों के साथ प्रश्नोत्तरी आयोजित कर उपस्थित अभिभावकों से मेले से संबंधित प्रतिक्रियाएं ली। कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल पिलानिया,खुशी जाट, गौतम रेगर, टीना, शिवानी ने किया। करियर सप्ताह के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वााले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।