views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत निशुल्क आरएससीआईटी कोर्स का शुभारंभ किया गया। परम कंप्यूटर सेंटर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रामचंद्र माली, पार्षद पुरुषोत्तम उपाध्याय और महामंत्री अजित दुग्गड़ ने फीता काटकर महिला बैच की शुरुआत की। सेंटर संचालक पवन मालवीय ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से संचालित इस योजना के तहत 25 महिलाओं का चयन किया गया है। कोर्स के तहत महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल साक्षरता एवं कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ की गई, जिससे उपस्थिति की पारदर्शिता बनी रहे। इस कोर्स का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल क्षेत्र में सशक्त बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर भाजपा नेता माली ने महिलाओं को इस प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने और इसे अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
