views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के शिवाजी मार्ग स्थित हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की एसपीसी की बालिकाओं ने नगर पालिका छोटीसादड़ी का भ्रमण किया। इस दौरान एसपीसी दल को प्राचार्य महेश पायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसपीसी प्रभारी विनोद खटीक ने बताया कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत बालिकाओं को नगर पालिका में विभिन्न विभागों के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। कैलाश शर्मा ने जन्म, विवाह और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में आने वाले दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी, जबकि अर्जुन खारोल ने कंप्यूटर कक्ष, निर्माण शाखा, भूमि शाखा, स्टोर कक्ष, बैठक सभागार, अधिशासी अधिकारी कक्ष और नगर पालिकाध्यक्ष कक्ष के कार्यों के बारे में बताया। इसके अलावा, गोपाल सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, और पट्टे की नियमावली की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सभी बालिकाओं को अर्जुन खारोल द्वारा पेन वितरित किए गए। साथ ही छात्राध्यापिका सोनू लोहार भी उपस्थित रही।
