4725
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के रायता गांव में बुधवार को हथियारों से लेस जरायम पेशा लोगों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक 27 वर्षीय युवक को रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार बेगूं क्षेत्र के रायता गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की लहसुन की फसल चोरी हो गई, जिसकी रिपोर्ट ग्रामीणों द्वारा बेगूं पुलिस थाने पर दी गई। चोरी हुई फसल का पता लगाने के लिए ग्रामीण भी अपने स्तर पर जरायम पेशा बस्ती में पहुंचे। ग्रामीणों के पहुंचने पर जरायम पेशा भागने लगे, जिनका ग्रामीणों ने पीछा किया। पीछा करने के दौरान हथियारों से लेस जरायम पेशा लोगों ने तीन युवकों सुशील धाकड़ पिता दौलतराम धाकड़ उम्र 27 साल, विशाल धाकड़ पिता मदन धाकड़ और रोहित धाकड़ पिता शंकर धाकड़ पर हमला कर घायल कर दिया। हमले की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा घायलों को बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां सुशील धाकड़ पिता दौलतराम धाकड़ को रेफर किया गया। ग्रामीणों पर हुए हमले की सूचना पर बेगूं थाना पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर घायलों का मेडिकल करवाकर जांच शुरु की। इधर ग्रामीण चिकित्सालय से बेगूं पुलिस थाने पर पहुंचे, जहां हमले की रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।