861
views
views

सीधा सवाल। कपासन। निर्माण सोसायटी कपासन के तत्वाधान में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में थीम: भाषायें मायने रखती हैं। मातृभाषा के रजत जयंती दिवस समारोह को संस्था द्वारा मातृभाषा सप्ताह के द्वितिय दिवस को चतर्भुजपुरा और तस्वारिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया।समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश सिरौया एवं गिरधर सिंह चारण ने की। समारोह में निर्माण सोसायटी के भाषा संयोजक पूरण मल बैरवा ने मातृभाषा के उपयोगिता एवं मातृभाषा दिवस क्यों मनाया जाता के बारे में छात्रों को बताया। संस्था के मेवाड़ी भाषा संयोजक रामसिंह चारण ने मेवाड़ी भाषा संरक्षण एवं मातृभाषा को बढ़ावा देने बारे में छात्रों को जानकारी दी।प्रधानाध्यापक ने मेवाड़ी भाषा के समृद्ध इतिहास और संस्कृति, रहन-सहन, खान पान एवं मेवाड़ को भाषाई रूप से समृद्ध बताया, कार्यक्रम में दोनों स्थानीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा मेवाड़ी भाषा में लोकगीत, भजन, कहानियाँ, कहावतें, मुहावरे, इन्ताक्षरी एवं सांस्कृतिक नृत्य के द्वारा मातृभाषा बचाओ का संदेश दिया दीया। कार्यक्रम में संस्था के कर्मचारी रतन लाल गाडरी, गोवर्धन लाल जाट, मुकेश कुमार बैरवा एवं छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणो सहित लगभग 530 लोग उपस्थित रहे।छात्रों को प्रतिज्ञा के साथ मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।