1701
views
views

सीधा सवाल। मंडफिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया में नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एस.डी.एम.सी.सदस्यों एवं स्टाफ सदस्यों के समक्ष आयोजित किया गया। समारोह में कक्षा 9 की 10 बालिकाओं को साइकिल दी गई। प्रधानाचार्य दिनेश चंद बैरवा ने सभी आगंतुक अतिथियों का ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। समारोह का संचालन करते हुए प्रधानाचार्य (यथास्थान कार्य ग्रहण) नरेंद्र सिंह शक्तावत ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना तथा बालिकाओं के लिए संचालितअन्य योजनाओं की जानकारी दी।सभी आगंतुक अतिथियों ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए उपस्थित बालिकाओं को समय पर विद्यालय आने तथा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने की सलाह दी। इस अवसर पर साइकिल वितरण समारोह में सरपंच शमीम बानो,उपसरपंच रश्मि जैन,भाजपा युवा मंडलअध्यक्ष पवन तिवारी,वार्ड पंच उमेश तिवारी,पूर्व मंदिर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा,वरिष्ठ नागरिक मंच के गोकुल लाल बागोरिया,पूर्व विद्यार्थी परिषद सचिव कन्हैयालाल गर्ग,पूर्व मंदिर मंडल सदस्य भैरूलाल सोनी,जी.एस.एस.अध्यक्ष राजकुमार वैष्णव,भाजपा कार्यकर्ता रमेश वैष्णव,सांवलिया स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष पंकज जारोली,उप सरपंच प्रतिनिधिअभिषेक जैन उपस्थित थे। विद्यालय स्टाफ के आशीष चंडालिया,हेमलता रेगर,दीपक गुर्जर,साइकिल प्रभारी राहुल शर्मा,सचिन तिवारी,लाल मोहम्मद,बाबूलाल रेगर सहित संपूर्ण स्टाफ ने व्यवस्था में सहयोग दिया।कक्षा 9 की बालिकाओं आरती गुर्जर,दीपिका छापरवाल,दिव्या नकवाल,गायत्री हरिजन,गुनगुन गोयल,हर्षिता नायक,खुशी कुलमी,कृष्णा रेगर,पायल गुर्जर,रानी बानो ने साइकिल प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की।