2898
views
views

सीधा सवाल। कपासन। कपासन थाना पुलिस द्वारा एक अवैध टोपीदार बन्दुक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत थानाधिकारी कपासन रतनसिंह पु.नि. के निर्देश पर एएसआई शंकरलाल, कानि. राजेश, राजेन्द्र व युवराजसिंह द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी के दौरान आरोपी आजाद खान पुत्र न्याय खान उर्फ नियाज खान उम्र 46 साल निवासी रघुनाथपुरा थाना कपासन जिला चित्तौडगढ के कब्जे से बिना अनुज्ञापत्र या लाईसेन्स के एक अवैध टोपीदार बन्दूक को जब्त किया जाकर आरोपी आजाद खान को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध थाना कपासन पर आर्म्स एक्ट मे प्रकरण पंजीबंद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।