views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने के मामले में भदेसर थाना पुलिस ने पति ,सास व ननंद , को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 14 फरवरी को प्रार्थी राजप्रताप सिंह निवासी घटियावली ने सांवलिया चिकित्सालय में रिपोर्ट पेश की थी। इसमें बताया कि प्रार्थी की बहिन नितु का विवाह करीबन 10 वर्ष पूर्व रघुराजसिंह पुत्र स्व.ओनाड़सिह राठोड निवासी सोनियाणा के साथ किया था। नितु के उसके पति के से दो पुत्र हुए। शादी के करीबन 05 वर्ष तक तो सही रखा। लेकिन विगत 05 वर्षों से मेरी बहिन नितु के पति रघुराज सिंह, सास कैलाश कंवर व उसकी ननंद राकेश कंवर आए दिन उसके साथ गम्भीर मारपीट करते। उसे प्रताड़ित करते और मेरी बहिन मुझे तथा मेरी माता को बताती थी मैं, मेरे मामा तथा जियाजी द्वारा कितनी ही बार बहन नीतु के ससुराल वालों को समझाते। यह सभी आरोपित मेरी बहिन के साथ बहुत ही ज्यादा प्रताड़ना देकर मारपीट करते थे। रिपोर्ट में बताया कि आज से करीबन 03 माह पूर्व मेरी बहिन के साथ अभियुक्तगणो ने गम्भीर मारपीट की ओर यह कहा कि तु मर जा हम रघुराज की दुसरी शादी करा देंगें। तब यह बात मेरी बहिन ने घर पर आकर बताई तब मैं मेरी बहिन को लेकर सोनियाणा गया और उन तीनो को समझाया ओर कहा कि बहिन की गृहस्थी मत तोडो ओर इसे मरने को मजबुर मत करो। आज दिनांक 14 फरवरी 25 को दिन में 01 बजे के लगभग रघुराज का फोन आया कि नितु ने आत्महत्या कर ली है। जिस पर मैं व मेरे परिवारजन सोनियाणा गये और पुलिस की मौजूदगी में बहिन के शव लेकर आये हैं। मेरी बहिन ने पति , सांस,ननद, की प्रताडनाओ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली हैं रिपोर्ट करता हूं कि कानूनी कार्यवाही की जावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान कथन प्रार्थी व गवाहान लिये गये घटनास्थल निरीक्षण, मृतका व आरोपीगणों की मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया गया, अनुसंधान से आरोपी 01. रघुराज सिंह पिता स्व. ओनार सिंह उम्र 40 साल पेशा नौकरी (कांस्टेबल )निवासी सोनियाणा थाना भदेसर 02. राकेश कंवर नंदिनी पत्नी विक्रम सिंह चौहान उम्र 44 वर्ष पैशा नौकरी ( अध्यापिका ) निवासी पिपली थाना मंगरोप जिला भीलवाडा हाल करावली जिला सलुम्बर 03. कैलाश कंवर पत्नी स्व. ओनार सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी सोनियाणा थाना भदेसर जिला चितौडगढ हाल किराये के मकान सेती चितौडगढ़ के विरूद्ध आत्महत्या के दुष्प्रेरण का अपराध प्रमाणित पाया जाने से तीनों को गिरफ्तार किया गया ।प्रकरण में अनुसंधान जारी है।