2940
views
views
पारसोली में हुआ ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्यो की सत्रान्त वाकपीठ का आयोजन

सीधा सवाल। बेगूं। पारसोली क्षेत्र के नला के बालाजी मंदिर परिसर में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्यो की सत्रान्त वाकपीठ का आयोजन पंचायत समिति प्रधान नारुलाल भील के मुख्य आतिथ्य में किया गया, वाकपीठ में शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं विभिन्न विषयों पर विस्तृत वार्ताएं हुई। जानकारी के अनुसार नला के बालाजी मंदिर परिसर पारसोली में शुक्रवार को बेगूं ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यो की सत्रान्त वाकपीठ का आयोजन बेगूं पंचायत समिति प्रधान नारुलाल भील के मुख्य आतिथ्य, पंचायत समिति सदस्य शम्भूलाल धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार पितलिया के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। वाकपीठ की अध्यक्षता वाकपीठ अध्यक्ष रामवीर सिंह ने की। कार्यक्रम में सचिव राजेंद्र कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। सत्रान्त वाकपीठ उद्घाटन समारोह के बाद संभागियों द्वारा विभिन्न विषयों पर वार्ताए प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान नारुलाल भील द्वारा शिक्षा विभाग की लाभकारी योजना को प्रत्येक विधार्थियो तक पहुंचाने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार मीणा ने किया।