4494
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय नगर के समीप रामझरिया जाट मार्ग पर स्थित शासकीय हाई स्कूल राणावत खेडा मध्यप्रदेश में कक्षा दसवीं बोर्ड का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह कक्षा नवी के विद्यार्थियों द्वारा उनकी वार्षिक परीक्षा के पूर्ण समाप्ति होने पर किया गया। समारोह में ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों को बतौर अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार सीपी व्यास भी उपस्थित रहे।नूतन बैरागी, पूजा धाकड ने बताया कि विदाई समारोह के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित किया गया उपरांत इसके बच्चों द्वारा सामूहिक वंदना हुई ।पत्रकार सीपी व्यास एवं पटेल भेरू लाल धाकड़ द्वारा विद्यार्थियों को संस्कार अपनाने तथा दैनिक दिनचर्या के अनुसार अध्ययन करने पर प्रकाश डाला। आमंत्रित अतिथियों में गोपाल लाल धाकड़ व शिव लाल धाकड़ ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान समय का सदुपयोग करने एवं शांत चित्त से परीक्षापयोगी अध्ययन करने पर उद्बोधन दिया। प्रधानाचार्य दिनेश धाकड द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में विद्या का महत्व बताते हुए परीक्षा में सफल होकर सभी का नाम उजागर करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। परीक्षा प्रभारी कोशल्या धाकड़ ने विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण के लिए उचित मार्गदर्शन दिया ।समारोह में दसवीं के विद्यार्थियों को सुंदर काण्ड वितरित किए गये तथा विदाई लेने वाले बच्चों द्वारा विद्यालय हेतु छत पंखा उपहार में दिया गया ।इस दौरान अरविंद बैरागी, घनश्याम धाकड, लखन सेन, नूतन बैरागी,पूजा धाकड, कविता सिसोदिया, दीपक प्रजापत जितेन्द्र प्रजापत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवगिरी गोस्वामी द्वारा किया गया।