3381
views
views

सीधा सवाल। सांवलियाजी। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण गौतम समाज धर्मशाला आवरी माता धर्मशाला की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को धर्मशाला परिसर में कार्यकारिणी के अध्यक्ष भगवान लाल तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में धर्मशाला विकास व संचालन संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में हीरालाल आचार्य भदेसर, जमनालाल भारद्वाज बिनोता, ओमप्रकाश आचार्य व श्यामसुंदर आचार्य भदेसर, मदनलाल तिवारी उपरेडा, गोविंद प्रसाद पचारिया, दिनेश पचारिया, सत्यनारायण बामनखेड़ी, उमेश तिवारी व सुधीर तिवारी सांवलियाजी सहित गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के समाजजन मौजूद थे। बैठक में मंत्री गोविंद प्रसाद पचारिया के व्यस्तता रहने से सर्वसम्मति से दिनेश पचारिया बामनखेड़ी को धर्मशाला कार्यकारिणी मंत्री पद पर नियुक्त किया गया।
सांवलियाजी मंदिर बोर्ड गठन में प्राथमिकता को लेकर चर्चा
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के गठन को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई। जिसमें मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में सर्वप्रथम ब्राह्मण को व ब्राह्मणों में भी गुर्जरगौड़ ब्राह्मण के व्यक्ति को प्राथमिकता मिले इसको लेकर जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय तथा राज्य स्तरीय समाज के संगठनों से पत्र व्यवहार करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया।