987
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निंबाहेडा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने उच्च शिक्षा सहपाठियों के विदाई समारोह सारंग-2025 का आयोजन पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले छात्र-छात्राओं को परितोषित वितरित कर सम्मानित किया गया एवं उच्च शिक्षा के लिए विदाई ले रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, वरिष्ठ नेता विरेश चपलोत, व्यापार प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक गजेंद्र नवलखा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जाखड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं भाजयुमो पूर्वी मण्डल अध्यक्ष शैलेश अहीर, भाजयुमो पश्चिमी मण्डल महामंत्री नवलकिशोर गुवार, पूर्व पार्षद रेखारानी तिवारी, एमएसएमई जिला चेयरमैन अंकित वीरानी, वाइस चेयरमैन मुकेश ढेलावत, कुशाल चौहान रहे।
समारोह के आरम्भ में प्रचार्य आशुतोष व्यास, व्याख्याता भगवान साहू, डॉ.देवाराम सहित छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं की ओर से अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए प्राचार्य आशुतोष व्यास ने कार्यक्रम आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए आयोजक छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय से उच्च शिक्षा के लिए विदा हो रहे छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निम्बाहेड़ा इकाई की ओर से स्मृति चिन्ह वितरित किए गए।