views

सीधा सवाल। भदेसर। भदेसर ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की सत्रांत वॉक पीठ गोष्ठी का शुभारंभ सोमवार को अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भदेसर पंचायत समिति प्रधान सुशीला कंवर रहीं, जबकि अध्यक्षता लोक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य मौजूद रहे। गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर भदेसर ब्लॉक के 130 विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया। वॉक पीठ में यूथ एंड इको क्लब की उपयोगिता एवं गठन, नामांकन सर्वे, शाला दर्पण दर्शन अपडेशन, विद्यालय विकास और भामाशाह संबंधित विषयों पर गहन चर्चा की गई। इन विषयों पर पवन कुमार राजोरा, लक्ष्मण लाल जाट, ओमप्रकाश नाथ तथा तृप्ति तिवारी सहित अन्य संस्था प्रधानों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में वॉक पीठ अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत, संरक्षक बाबू खां पठान, कोषाध्यक्ष चमन सिंह शक्तावत, सचिव शंभू लाल गाडरी, कालू लाल हरिजन, आरपी नारायण सिंह एवं उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान उपस्थित थे। गोष्ठी का समापन मंगलवार को होगा।