7413
views
views

सीता सवाल। कपासन। आम मेवाड़ बैरवा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरु रविदास राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण मातृकुंडिया में संपन्न हुई।इस बैठक में समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में मूर्ति स्थापना एवं अन्य व्यवस्थाओं से जुड़े अहम निर्णय लिए गए।बैरवा समाज के प्रतिनिधि ने बताया कि मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त तय
मूर्ति स्थापना का पावन कार्य वैशाख शुद 6 शनिवार 3 मई को प्रातः 9:01 बजे मंदिर प्रांगण में संपन्न किया जाएगा।इस दौरान भामाशाहों के विशेष सम्मान के लिए मूर्ति स्थापना हेतु विशेष दानदाताओं के योगदान को सम्मानित करने के लिए उनके नाम भामाशाह पट्टी पर अंकित किए जाएंगे।मूर्ति स्थापना के दौरान यज्ञ में आहुति प्रदान करने वाले प्रत्येक जोड़े के लिए ₹2100/- सहयोग राशि निर्धारित की गई।आगामी आम बैठक की घोषणा फाल्गुन शुदी 3, दिनांक 2 मार्च रविवार को प्रातः 11 बजे गुरु रविदास राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित की जाएगी।
समाज के अधिक से अधिक बंधुओं को इस बैठक में भाग लेने हेतु सादर आमंत्रित किया गया।