views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। अखिल भारतीय फुटबॉल महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में मेजबान निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोसिएशन ने रोमांचक और संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए रैयान रब्बानी FC खरगोन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। डे-नाइट प्रतियोगिता का समापन जेके सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
चार दिवसीय अखिल भारतीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया, जिसमें देशभर की कई प्रतिष्ठित टीमें भाग लेने पहुंची। फाइनल मुकाबले के दौरान हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। दूधिया रोशनी में खेले गए इस मुकाबले का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर जमकर तालियां बजाईं।
प्रतियोगिता में एनएफए की विजेता टीम को 31 हजार नगद और ट्रॉफी भेंट की गई, जबकि उपविजेता रैयान रब्बानी एफसी खरगोन को 21 हजार नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई। व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो खरगोन के जावेद खान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और एनएफए के देवेंद्र सिंह को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया। समारोह में अतिथियों का पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही, राष्ट्रीय, विश्वविद्यालय और इंडिया खेलो फुटबॉल में चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य निर्णायक हबीबुर्रहमान खान उर्फ कल्लू, सहायक निर्णायक मोहम्मद रईस व फरीद खान, और चतुर्थ निर्णायक मोहम्मद रफीक अब्बासी ने मैच का संचालन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी यूएस शर्मा, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन सर्टिफाईड कोच तालिब अहमद, आयोजन समिति के पदाधिकारी और खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। एनएफए सचिव नदीम अंजुम ने अतिथियों को खिलाड़ियों से परिचय करवाया और उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें अतिथियों और हजारों दर्शकों ने एकजुटता से भाग लिया।