4977
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। राजस्थान सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन का शिविर स्थानीय कनेरा पंचायत में प्रारंभ किया गया।प्रदेश में पांच फरवरी से इकत्तीस मार्च तक प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसके चलते कनेरा पंचायत में सोमवार से हुए प्रारंभ शिविर में लगभग पचहत्तर किसानों के फार्मर आईडी कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी घनश्याम धाकड़, सचिव नरेश शेखावत, सरपंच रामचंद्र मालवीय, पटवारी मुकेश बैरवा, विकास धाकड़ सहायक कृषि पर्यवेक्षक रामचंद्र बग्गड, कनिष्ठ लिपिक हितेश कुमार शर्मा सहित अनेक नगर के किसान, नागरिक गण उपस्थित रहे। फार्मर आईडी कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड, जनाधार व जमीन की नकल आवश्यक है।